प्रिय पाठक, आपका मेरे इस पृष्ठ पर स्वागत है इस प्रथम अंश में मैं बताना चाहूँगा की अचानक क्यों मेरे मन मे ब्लॉग शुरू करने का ख्याल आया हिन्दी भाषा से मेरा काफ़ी लगाव है, मैं या नही कह सकता की मैं इस भाषा का कोई बड़ा विद्वान् हूँ, परन्तु यह ज़रूर बताना चाहूँगा की मुझे हिन्दी अति प्रिय है और इसका कारण यह है की हिन्दी को मैं एक ऐसी भाषा मानता हूँ जिसमे हर तरह की भावों, भावनाओं को व्यक्त करना बहुत ही सरल तथा पूर्ण है
गूगल प्रयोगशाला के कार्यकर्ताओं ने कुछ समय पहले गूगलट्रांस्लित्रत का आविष्कार किया जिसके जरिये हिन्दी टैपिंग आफी सुगम और दोषमुक्त हो गई है मेरे ख़्याल से अब तक के उपलब्ध सारे अनुवादन संगणक-कार्यक्रमओं मे गूगलट्रांस्लित्रत अग्रणी हैं और ये पिछले सारे कार्यक्रमों से बेहतर है
सो यह एक बड़ी वजह है मेरे ब्लॉग शुरू करने के पीछे मैं चाहता हूँ की मैं हिन्दी लेखन का स्पर्श na छोडूं मैं समय समय पर कुछ लिखने के प्रयास करता रहूंगा और आप सभी दोस्तों से ये उम्मीद करुंगा की आप मेरे लेखन तथा लेख पर अपनी टिपण्णी ज़रूर करें
धन्यवाद् आभारी, शहजाद वकील
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
गूगलट्रांस्लित्रत यू-आर- अल: http://www.google.com/transliterate/indic
स्वागत है आपका।
हिन्दी जगत में आपका स्वागत है |
ऐसे ही हिन्दी लिखते रहे और हिन्दी को वेब पर बढावा देते रहे |
हाल ही मैंने भी हिन्दी में चिट्ठे लिखना चालू किए है |
गूगल के गूगल इंडिक की सहायता से हिन्दी लिखने में काफ़ी आसानी हो गई है |
फ़िर सवाल था कोई मेरा चिटठा पढ़ भी रहा है या नहीं , तभी मैंने गोस्ताट्स नमक कंपनी का हिन्दी ट्राफिक परिसंख्यान टूल http://gostats.in अपनाया , अब मुझे पता चलता है की मेरे च्ट्ठे पे कितना ट्रैफिक और कहाँ से आता है |
आप सब भी यह दोनों टूल्स का इस्तेमाल करें , ख़ास कर नए लोग |
Post a Comment