प्रिय पाठक, आपका मेरे इस पृष्ठ पर स्वागत है इस प्रथम अंश में मैं बताना चाहूँगा की अचानक क्यों मेरे मन मे ब्लॉग शुरू करने का ख्याल आया हिन्दी भाषा से मेरा काफ़ी लगाव है, मैं या नही कह सकता की मैं इस भाषा का कोई बड़ा विद्वान् हूँ, परन्तु यह ज़रूर बताना चाहूँगा की मुझे हिन्दी अति प्रिय है और इसका कारण यह है की हिन्दी को मैं एक ऐसी भाषा मानता हूँ जिसमे हर तरह की भावों, भावनाओं को व्यक्त करना बहुत ही सरल तथा पूर्ण है
गूगल प्रयोगशाला के कार्यकर्ताओं ने कुछ समय पहले गूगलट्रांस्लित्रत का आविष्कार किया जिसके जरिये हिन्दी टैपिंग आफी सुगम और दोषमुक्त हो गई है मेरे ख़्याल से अब तक के उपलब्ध सारे अनुवादन संगणक-कार्यक्रमओं मे गूगलट्रांस्लित्रत अग्रणी हैं और ये पिछले सारे कार्यक्रमों से बेहतर है
सो यह एक बड़ी वजह है मेरे ब्लॉग शुरू करने के पीछे मैं चाहता हूँ की मैं हिन्दी लेखन का स्पर्श na छोडूं मैं समय समय पर कुछ लिखने के प्रयास करता रहूंगा और आप सभी दोस्तों से ये उम्मीद करुंगा की आप मेरे लेखन तथा लेख पर अपनी टिपण्णी ज़रूर करें
धन्यवाद् आभारी, शहजाद वकील
Monday, September 24, 2007
Subscribe to:
Comments (Atom)